Firewall क्या है-firewall कैसे काम करता है?

 

बात करे सुरक्षा की तो आप सभी जानते है कि security हमारे लिए कितनी महत्वपूर्ण है। किसी भी चीज़ की बात हो तो सबसे पहले उसकी security की बात होती है, बात करे आपके मोबाइल की तो आपने जरूर अपने फ़ोन में लॉक लगा कर रखा होगा, यह भी तो सिक्योरिटी है आपके फ़ोन के लिए , लेकिन मैं अगर आपके फ़ोन या फिर कम्प्यूटर या फिर लैपटॉप की बात करू तो उसके अंदर के सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन को सिक्योरिटी कैसे प्रदान करेंगे

सॉफ्टवेयर को सिक्योरिटी प्रदान करता है firewall . इसीलिए जरूरी होता है फ़ायरवॉल हमारे कम्प्यूटर या फिर लैपटॉप के लिये। firewall कैसे सिक्योरिटी प्रदान करता है हमारे सिस्टम को वो हम नीचे जानेंगे।

दोस्तो आज इस लेख हम जानेंगे कि यह firewall क्या है, firewall कैसे काम करता है, और firewall कितने प्रकार के होते है , firewall की पूरी जानकारी आपको इस लेख मिलेगी। चलिये जानते है कि ये firewall क्या है

firewall क्या है-what is firewall in hindi ?

Firewall kya hai


Firewall एक ऐसी network security system है जो कि बाहर से आनेवाले virus को रोकता है और कम्प्यूटर के अंदर से आपकी जानकारी को बाहर जाने से रोकता है। फ़ायरवॉल आपके सिस्टम को सिक्योरिटी प्रदान करता है, firewall आपके सिस्टम को hacking और virus से बचाता है

आइये firewall को बारीकी से जानने की कोशिश करते है, बाहर से आने वाले virus का मतलब जब हम internet पे किसी भी वेबसाइट पर जाते है तो वहां से आपके कम्प्यूटर में virus आने का खतरा बना रहता है या फिर आप किसी link पे क्लिक करके जाते है तो hacking attack का भी डर रहता है।

Firewall इन्ही सारे चीज़ों को रोकता है और कई सारे milicious वायरस से आपके device की रक्षा करता है। अगर आपको firewall क्या है नही समझ आया तो आप इसे इस उदाहरण से समझ सकते है।

उदाहरण :- Firewall का अर्थ है fire मतलब आग और wall मतलब दीवार , कोई एक दीवार है जिसके बाहर या फिर अंदर आग लगी हो, वो दीवार उस आग को न अंदर आने देगी और आग को बाहर भी नही जाने देगी, firewall का भी यही काम है आपके इजाजत के बिना कोई वायरस अंदर नही आ सकता।

Firewall two way protection देता है, अंदर से भी और बाहर से भी प्रदान करता है।


Also read:-

Firewall कैसे काम करता है ?

जैसा कि हमने ऊपर आपको बताया firewall कैसे काम करता है। वो example से समझे थे अब आइये समझते है कि firewall actual काम कैसे करता है।

Firewall जब आपके system में on रहता है। तब आप कभी भी इंटरनेट से कोई भी data access करते है तो firewall आपके जानकारी को एक data packets के फॉर्म भेजता है जहाँ आपका data packets गया उस server से जानकारी आपके data packets में आता है आपका system सिर्फ जो data packets आपके system द्वारा भेजा गया था सिर्फ उसी को enter होने देता है और उसके साथ जो और भी data packets आते है उन्हें entry आपके इजाजत के बिना नही देता।

Firewall कितने प्रकार के होते है।

हमने ऊपर जाना कि firewall कैसे काम करता है चलिए अब जानते है कि firewall कितने प्रकार के होते है। वैसे तो firewall के मुख्य दो प्रकार के होते है

1) Software firewall
2) Hardware firewall

Software firewall क्या है?

Software firewall यह आपके system में install किया जाता है और यह ज्यादा costly नही होता, software firewall को use करने के लिए इसको आपको हर एक सिस्टम में इनस्टॉल करना होगा।

Software firewall यह windows 7,8,8.1और windows 10 के साथ पहले से ही आपको firewall मिलता है। ताकि नये यूज़र्स को परेशानी न हो और वो आसानी से उसे use कर सकते है। settings में जाकर आप इसे अपने हिसाब से इसे customize कर के use कर सकते है।

Hardware firewall क्या है?

Hardware firewall kya hai


Hardware firewall ज्यादातर बड़े  बड़े companies में use किये जाते है। आपका system जो server use कर रहा है उसके router या hardware में install कर दिया जाता है ताकि जो भी data access करे वो उस router से filter होकर आये।

Hardware firewall इसलिए use किया जाता है ताकि एक ही server से कई सारे devices इस्तेमाल किया जा सके। और hardware firewall बहोत costly भी होता है।


Also read :-

Advantages and Disadvantages of firewall in hindi?

आब आइये जानते है firewall के फायदे क्या है और नुकसान क्या है वैसे तो firewall के फायदे तो बहोत है लेकिन कुछ उसके नुकसान भी है चलिए जानते है कि वो फायदे क्या क्या है।



Advantages of firewall ?

जैसा कि हमने आपको बताया ऊपर ही बताया कि firewall unwanted traffic को control करता है

बाहर से किसी भी virus को अंदर नही देता है

अगर आपके device में किसी भी तरह कोई वायरस अंदर आ जाता है और आपका device और भी devices से जुड़ा है तो firewall उस virus को दूसरे device में नही जाने देता है।

Disadvantages of firewall ?

अगर आप software firewall का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको हर device के लिए अलग-अलग firewall को खरीदना पड़ेगा।

आप अच्छी और trusted company का firewall इस्तेमाल नही कर रहे है तो duplicate firewall आपके system के RAM, C.P.U को slow कर सकता है और आपके डिवाइस को harm भी पहुचा सकता है।

अगर आपके system में malware, virus, floppy disk या फिर कोई हार्मफुल सॉफ्टवेयर आपके devicके में आ गया तो firewall आपके device को नही बचा सकता।

इस तरह से कुछ limitations भी है firewall के firewall सिर्फ unwanted traffic को रोकता है virus को खत्म नही करता है।


Also read :-

HTML क्या है ? What is html in hindi


BEST FREE FIREWALL FOR LAPTOP ?

अगर आप free के firewall use करना चाहते है और trusted company के तो आपको नीचे कुछ best free firewall for laptop के नाम दिए हुए है आप उसको use कर सकते है।

Sophos XG Firewall Home Edition

AVS Firewall

ZoneAlarm Free Firewall

Comodo Free Firewall

LifeLock

 TinyWall

 Outpost Firewall

 GlassWire

 Privatefirewall

OpenDNS Home

इन सब firewall को आप इस्तेमाल कर सकते है

इस लेख में आपने क्या-क्या सीखा ?

इस लेख में आपने सीखा की firewall क्या है, firewall कैसे काम करता है, firewall कितने प्रकार के होते है, firewall के फायदे और नुकसान, और आपने free firewall के बारे में भी जाना।
आपको यह हमारा लेख firewall क्या है कैसा लगा हमे जरूर comment के माध्यम से बताये और आपको firewall से ralated या फिर हमारे blog से related कोई भी जानकारी चाहिए आप हमें comment में बताए हम आपके सवाल का जरूर जवाब देंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ