Google task mate क्या है-google task mate refferal code ?

 

आज हर कोई online काम करके पैसे कमाना चाहता है। internet पे रोजाना लाखो लोग यही search करते है कि online पैसे कैसे कमाए, online ऐसे बहोत सारे platform है जो आपको अपने साथ काम करने का मौका देती और आप उस company के साथ काम करके पैसे भी कमा सकते है। ऐसे ही हम आपको आज एक ऐसी application का नाम बताएंगे। उस application में आपको छोटे छोटे टास्क दिए जाएंगे जिसको आप पूरा करके dollar में पैसे कमा सकते है। इस application का नाम है google task mate अब आपके मन मे ये सवाल उठ रहा होगा कि google task mate क्या है, google task mate से पैसे कैसे कमाया जा सकता है, अभी सिर्फ इसे refferal code द्वारा ही google task mate को join किया जा सकता है, अब सवाल आता है कि google task mate का refferal code कहा से मिलेगा , इन्ही सारे सवालों का जवाब आज आपको इस आर्टिकल में मिलेगा।
चलिए पहले जानते है कि google task mate क्या है।

Google task mate क्या है-what is google task mate ?

Google task mate एक application (app) है जिससे आप छोटे छोटे टास्क पूरा करके पैसे कमा सकते है। इस एप्लीकेशन को google ने launch किया है google ने अभी इसे पूरी तरह से सभी के लिए launch नही किया है। यह एप्लीकेशन आपको playstore or appstore पर मिल जायेगा। google task mate का अभी beta version आया है।  यह एप्लीकेशन अभी इंडिया में टेस्ट के लिए लांच हुआ है। इंडिया के लोग इसे पसंद करते है तो इंडिया में launch होगा।


HTML क्या है ? What is html in hindi ?


Google task mate से पैसे कैसे कमाया जा सकता है ?

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया इसमे आपको कुछ टास्क मिलेगा जिसको आपको पूरा करना होगा , वो टास्क इस तरह से हो सकते है कि आपको कुछ इंग्लिश में sentence रहेगा जिसको आपको अपने लोकल भाषा मे translate करना होगा, किसी शॉप का फ़ोटो upload करना होगा,

Google task mate से पैसे कैसे कमाए


 आप यह काम कही से भी कर सकते और किसी भी समय कर सकते है। अगर आपको टास्क पसंद नही आता तो आप उस टास्क को छोड़ भी सकते है। इससे यह होगा google अपने सिस्टम में सुधार करेगा जैसे की google map हो गया।


Css क्या है-What is CSS in hindi ?

एक बिटकॉइन की कीमत क्या है ? बिटकॉइन क्या है ?


google task mate का refferal code कहा से मिलेगा ?

जब से google ने task mate app launch किया है तब उसके यूजर task mate का refferal code ढूंढ रहे है, 

Task mate refferal code


जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया की बिना refferal code के task mate application अभी नही join किया जा सकता। google ने अभी सिर्फ गिने चुने लोगो refferal code दिया है और वो सिर्फ दो तीन लोगों को ही invite कर सकते है। अभी ये पब्लिक के लिए लांच नही हुआ है जब ये पब्लिक के लिए लांच हो जायेगा तो हम आपको बता देंगे। internet पे ऐसी बहोत सी वेबसाइट्स मिल जायेंगी जो refferal code देने का दावा करती ऐसे फेक refferal code पर विस्वास ना करे

Google task mate से पैसे कैसे निकले ?

Google task mate के बारे आपने जान ही लिया होगा। अब सवाल आता है कि इससे पैसे हमे कैसे मिलेगा और किस currency में मिलेगा।
मैं आपको बता दु जब तक आपके task mate application में $10 नही हो जाते। तब तक आप पैसे नही निकाल सकते है

Google task mate se paise kaise nikale

आपको task mate से पैसे लेने के लिए उसके online payment partner का account बनाना होगा। जिससे आपके बैंक में पैसा transfer हो सके। उसके बाद आपको task mate में जाकर cash out पर क्लिक करके आप पैसे निकाल सकते है। और ये currency डॉलर से इंडियन रुपया में convert होके आपके बैंक account में आ जायेगा।

दोस्तो आशा करता हु की google task mate के बारे आपको यहां पूरी जानकारी प्राप्त हो गई होगी। अगर आपके पास भी refferal code है तो  आप जॉइन कर सकते है नही तो आपको इसका इंतेज़ार करना होगा जब तक publicly version नही आ जाता है। और अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें comment में बता सकते है

एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ

अपना महत्वपूर्ण सलाह दे।