एक बिटकॉइन की कीमत क्या है ? बिटकॉइन क्या है ?

 


जैसा कि आप सभी  जानते है की हर देश की मुद्रा (currency) अलग अलग होती । जैसे इंडिया की मुद्रा (currency) रुपए , अमेरिका का डॉलर (dollar) है ऐसे ही अलग अलग देश मे अलग अलग मुद्राए चलती है । वैसे ही इंटरनेट में भी एक मुद्रा है जिसे हम बिटकॉइन ( bitcoin) कहते है । वैसे तो बिटकॉइन ( bitcoin) के बारे में आपने सुना ही होगा । और उसके बारे में जानना भी चाहते होंगे । और आप के मन बिटकॉइन ( bitcoin ) को लेकर बहुत सारे सवाल भी होंगे । जैसे कि बिटकॉइन (bitcoin ) क्या है ? , एक बिटकॉइन में कितने रुपए होते है ? बिटकॉइन (bitcoin ) कैसे मिलता है ? तो हम इन्ही सारे प्रश्नों के जवाब देंगे ।

बिटकॉइन (bitcoin ) क्या है ।

जैसा कि हमने आपको बताया बिटकॉइन (bitcoin ) इंटरनेट की मुद्रा है। जो कि वर्चुअल करेंसी (virtual currency)  है । वर्चुअल करेंसी का मतलब है यह पैसा तो है और इसका हम यूज़ भी कर सकते है । लेकिन हम इसे छू नही सकते । इसे डिजिटल वॉलेट (digital wallet) में रखते है । या फिर आप इसे पॉइंट मान सकते हो । जो हमे मिलता है और हम
इसे बाद में अपने देश के मुद्रा के हिसाब से बदल कर बैंक में ट्रांसफर कर सकते है ।  और यह ओपन पेमेंट नेटवर्क है जिसका इस्तेमाल हम इंटरनेशनली पेमेंट के लिए भी कर सकते है , यानी कि पैसे का  लेन देन के लिए कर सकते है । इंटरनेशनल ऑनलाइन शॉपिंग के लिए भी  कर सकते है ।

एक बिटकॉइन में कितने रुपए होते है ।

आपने जान तो लिया बिटकॉइन ( bitcoin) क्या है लेकिन क्या आप जानते है कि एक बिटकॉइन ( bitcoin) की क्या कीमत है । आप यह जान के हैरान हो जाएंगे कि एक बिटकॉइन की कीमत इंडिया में क्या है ।(bitcoin price in india ?) आप यह कह सकते कि अगर आपके पास 1 बिटकॉइन है तो आप लखपति है । इंडिया में एक बिटकॉइन ( bitcoin) की कीमत करीब 956949.65 है । ध्यान दे बिटकॉइन कि कीमत हमेशा घटती बढ़ती रहती है ।



नोट : अगर आपको 1 बिटकॉइन की कीमत पता करना  है तो आप  गूगल में सर्च करे 1 Bitcoin to inr आपको जो फ़िलहाल रेट चल रहा है पता चल जायेगा

बिटकॉइन (bitcoin) कैसे मिलता है ।

अगर आप बिटकॉइन ( bitcoin ) लेने के लिए सोच रहे है तो में आप को बता देना चाहता हु की बिटकॉइन लेने के लिए कुछ डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है । अगर आपके पास पूरे डाक्यूमेंट्स है तो आप बिटकॉइन को खरीद सकते है । आइये जानते है वो जरूरी डाक्यूमेंट्स क्या है

बिटकॉइन लेने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स क्या है ।

वोटर आईडी कार्ड ( Voter id card )
आधार कार्ड ( Aadhar card )
पेन कार्ड ( pen card )
फ़ोन नंबर ( phone number )
बैंक अकाउंट डिटेल्स ( Bank account detailes )

इतने सारे डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी आपको बिटकॉइन खरीदने के लिए
अब सवाल उठता की आखिर बिटकोइन खरीदे कहा से चलिए जानते है बिटकॉइन कहा से खरीदते है ।

बिटकॉइन (bitcoin) कहा से खरीदे ।

बिटकॉइन खरीदना और बेचना कोई बड़ी बात नही अगर आपने कभी मोबाइल बैंकिंग एप्लीकेशन इस्तेमाल किया है तो आप बिटकॉइन खरीद और बेच सकते है । अगर आप इंडिया में बिटकॉइन खरीदना चाहते है तो आपको किसी वेबसाइट या फिर एप्लिकेशन की जरूरत पड़ेगी वैसे तो बहोत सारे वेबसाइट्स बिटकॉइन बेचते है लेकिन इंडिया में दो पॉपुलर वेबसाइट बता रहा हु जिससे आप बिटकॉइन खरीद और बेच सकते है ।
जेबपे ( zebpay.com ) और उनोकोइन ( unocoin.com ) इन दोनो से आप बिटकॉइन खरीद सकते है । इस वेबसाइट से बिटकोइ खरीदने के नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें ।

1. वेबसाइट में रजिस्टर करें ।

ऊपर  दिए गए दोनो वेबसाइट में से किसी एक वेबसाइट पर जाए और उस वेबसाइट पर रजिस्टर ( sign up ) करे । जैसे ही आप रजिस्टर करंगे तो आपको मोबाइल नंबर इन्टर करना होगा ।

2. वेबसाइट में डाक्यूमेंट्स अपलोड करे ।

रजिस्टर करने के बाद आपको अपने जरूरी डाक्यूमेंट्स स्कैन करके अपलोड करना होगा जिससे आपका अकॉउंट एक्टिवेट हो जाये । जैसे ही आप डाक्यूमेंट्स अपलोड करेंगे तो आपको आपका अकाउंट 24 घंटे में एक्टिवेट हो जाएगा । एक्टिवेट होने के बाद आपको email या फिर message आएगा की आपका अकाउंट एक्टिवेट हो चुका है ।

3. बैंक डिटेल्स डाले ।

जब आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा तो आपको बैंक डिटेल्स डालना पड़ेगा । जीससे आप अकाउंट में पैसे डिपॉजिट ( deposit ) कर सके । यानी कि पैसा जमा कर सके बिटकॉइन लेने के लिए पहले पैसा जमा करना पड़ेगा अपने अकॉउंट में । आप चाहे जितने पैसे का बिटकॉइन खरीद सकते है लेकिन कम से कम 1000 रुपए होने ही चाहिए । जितने का आपको बिटकोइन लेना है आपको उतने पैसे बैंक से अपने अकाउंट में जमा कर ले ।

4.अब बिटकॉइन खरीदे ।

इसके बाद आपको इन पैसों को बिटकॉइन में कन्वर्ट करना होगा । कन्वर्ट करने के लिए आपको बाई बिटकॉइन ( buy bitcoin ) पे क्लिक करना होगा । ये पैसे आपने आप बिटकॉइन में कन्वर्ट हो जाएंगे ।  तो इस तरह आप बिटकॉइन खरीद सकते है ।

बिटकॉइन ( bitcoin) किसे बेचे ।

बाद में जाकर आप कभी बेचना चाहे बिटकॉइन को तो कहा से बेचेंगे ।
टेंशन लेने की बात नही आप अपने बिटकॉइन को इन्ही वेबसाइट्स बेच सकते है । सेल बिटकॉइन ( sell bitcoin) पे क्लिक करके बेच सकते है । इसके बाद विठ्द्राव ( withdraw ) पे क्लिक करके अपने पैसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है । आपके पैसे 2- 3 दिन में आपके बैंक अकाउंट में आ जाएंगे । इस तरह से आप बिटकॉइन खरीद और बेच सकते है ।

आशा करता हु की आप बिटकॉइन के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे । अगर ये आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे शेयर करे अपने दोस्तों के साथ ।
अगर आपको कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके पूछ  सकते हम आपके प्रश्नो का जल्द जल्द उत्तर देने  का प्रयाश करेंगे ।
धन्यबाद..

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

अपना महत्वपूर्ण सलाह दे।