आपको लगभग इंटरनेट पे उपलब्ध हर वेबसाइट के पहले www लिखा हुआ दिख जाएगा, लेकिन आपने कभी इस पर गौर किया है ..आखिर इसे क्यो लिखते है और ये www क्या है , www full form, इसका आविष्कार किसने किया । हो सकता आपमे से कुछ लोगो को पता हो । लेकिन इसके बारे में बहोत से लोगो को नही मालूम है जी कोई बात नही इस आर्टिकल में हम इन्ही सारे प्रश्नो का जवाब देने का प्रयाश करेंगे।
WWW full form |
और हम साथ ही साथ जानेंगे कि internet और www में क्या अंतर है (internet vs www), आप मे से कुछ लोग www और internet को एक ही समझ रहे होंगे। दोस्तो में आपको बता दु की internet और www दोनो ही अलग अलग है। चलिये सबसे पहले जानते है कि www क्या है |
WWW क्या है-WHAT IS WWW IN HINDI ?
www को web और w3 भी कहा जाता है, www एक डाक्यूमेंट्स का समूह है www में हर एक जानकारी डाक्यूमेंट्स के रूप में होता है और उस डाक्यूमेंट्स में image, text, video, audio आदि का समावेश होता है, आप www को इंटरनेट की सेवा भी कह सकते है www का काम है अपने सर्वर से हमे जानकारी प्रदान कराना। दुनिया मे जितनी भी वेबसाइट है सब www के सर्वर पर सेव होती है और जितनी भी वेब पेज या वेबसाइट है सारे के सारे हाइपरटेक्स्ट द्वारा एक दूसरे से लिंक रहती है ( हाइपरटेक्स्ट उसे कहते है जिसपर हम क्लिक कर के किसी दूसरे पेज जा सके, जैसे कोई image, video, text पर क्लिक करते है तब हम दूसरे पेज पे चले जाते है उसे हाइपरटेक्स्ट कहते है )
Firewall क्या है-firewall कैसे काम करता है?
Chrome browser से मोबाइल की इंटरनल मेमोरी कैसे देखे ?
Whatsapp पर बिना नम्बर save किये मैसेज कैसे करे |
WWW FULL FORM ?
WWW को w3 भी कहा जाता है क्योंकि इसमें तीन w है और इसका Full Form है world wide web और इसे हिंदी में विश्व व्यापी वेब कहते है
WWW आविष्कार किसने किया ?
WWW का आविष्कार सर Tim berners lee और Robert Cailliau ने किया था। 12 मार्च 1989 को।
WWW KA AAVISKAR KISNE KIYA |
जब वो CERN इंस्टीटूट में काम कर रहे थे। Tim berners lee एक महान ब्रिटिश वैज्ञानिक थे। www ''6 अगस्त 1991'' में यह सभी के लिए उपलब्ध हो गया था।
WWW ( वर्ल्ड वाइड वेब ) और Internet में अंतर । INTERNET VS WWW
WWW VS INTERNET |
दोस्तों इंटरनेट एक अंतरराष्ट्रीय संचार नेटवर्क है जो कि दुनिया में जितने भी छोटे बड़े सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर है सभी को आपस में जोड़े रखता है
World-wide-web एक डाक्यूमेंट्स का समूह है जो कि हाइपरलिंक द्वारा सभी जानकारियों को इकट्ठा करके रखता है।
इंटरनेट के लिए इंटरनेट प्रोटोकॉल ( TCP AND IP ) का उपयोग किया जाता है।
और वर्ल्ड वाइड वेब के लिए हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकोल ( http ) का उपयोग किया जाता है।
Internet हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर दोनों के तालमेल से काम करता है।
वर्ल्ड वाइड वेब केवल विभिन्न प्रकार का सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करता है।
वर्ल्ड वाइड वेब एक इंटरनेट की सेवा है और इंटरनेट उस तक पहुंचने का माध्यम है।
आप ऐसा भी कह सकते हैं कि इंटरनेट आज ना होता तो वर्ल्ड वाइड वेब भी नहीं होता और वर्ल्ड वाइड वेब ना होता तो आज हम किसी भी webpage, image video और documents को access नही कर पाते।
HTML क्या है ? What is html in hindi.
एक बिटकॉइन की कीमत क्या है ? बिटकॉइन क्या है ?
आपने इस लेख में क्या क्या सीखा ?
आपने इस लेख में जाना www क्या है, www का फुल फॉर्म, www का आविष्कार किसने किया और साथ ही साथ आपने यह भी जाना कि www और इंटरनेट में क्या अंतर है आशा करता हूं कि जो भी मैंने इस लेख में बताया आपको समझ आया हो अगर आपको इस आर्टिकल में कुछ भी समझ ना आया हो या फिर इस ब्लॉग को लेकर कुछ समस्या हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं और साथ ही साथ आपको यह लेख कैसा लगा हमें बताना ना भूलें।
0 टिप्पणियाँ
अपना महत्वपूर्ण सलाह दे।