Java क्या है | जावा की विशेषता

 

 Java क्या है-जावा की विशेषता 

 

दोस्तो आज हम इस लेख में java के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे java क्या है(what is java in hindi), java की विशेषता और java कैसे सीखें। अगर आप programming फ़ील्ड्स में दिलचस्पी रखते है तो आपने java का नाम जरूर सुना होगा। लेकिन आप java के बारे में ठीक से जानना चाहते है। कोई बात नही हम आपके सारे सवालों के जवाब इस लेख में देने का प्रयास करेंगे।

java kya hai

Java क्या है-what is java in hindi?

Java एक obeject oriented programming language है object oriented का मतलब इसे कोई भी आसानी से समझ सकता है। और यह high level programming language है java की खोज 1991 में हुआ था और इसका पहला नाम "oak" था। फिर बाद इसका नाम java रखा गया।  इसे सन् 1995 में sun-microsystem द्वारा प्रारम्भ किया गया था और james gosling इसके प्रमुख developer's में से एक थे।

java platform independent language है platform independent का मतलब होता है कि वह किसी भी प्लेटफार्म पर run का सकता है चाहे वह windows, linux या mac operating system हो, जावा किसी भी operating system पर run कर सकता है इसलिए इसे WORE भी कहा जाता है WORE का मतलब WRITE ONCE RUN EVERYWHERE है


Html क्या है-what is html in hindi ?

Css क्या है-what is css in hindi-हिंदी में जानकारी


Java की विशेषता ?

वैसे तो java की बहुत सारी विशेषताए है लेकिन में आपको इनमे से कुछ खास विशेषताओ के बताने वाला हु

1- जावा एक object oriented programming language है। java में जितने  भी कमांड और इंस्ट्रक्शन होते है वो object के रूप में होते है इसका मतलब जावा प्रोग्राम class और objects के concept को follow करता है

2- जावा को सबसे सुरक्षित language में से एक माना जाता है क्योकि जावा के प्रोग्राम को जब run कराया जाता है तो वो java runtime environment में run होता है और इसमें public key encryption का इस्तेमाल किया जाता है जिससे कोई भी access करता है तो उसे encrypted रूप मिलता है

3- जावा platform independent language है platform independent का मतलब जावा किसी भी operating system पे run कर सकता है चाहे वो linux, windows या फिर mac operating system हो

4- जावा एक portable language है क्योंकि जावा के प्रोग्राम byte code में रन होते है और ये byte code को आप किसी भी प्लेटफार्म पर आसानी से run करा सकते है। Platform independent ही जावा को portable बनाता है

5- java एक Robust language है इसमे जो भी errors आते है उन्हें आसानी से हल किया जा सकता है इसमे jvm के द्वारा security provide की जाती है

6- जावा एक Distributed लैंग्वेज भी है इसका अर्थ है कि जावा के प्रोग्राम इंटरनेट पे run करने के लिए तैयार किये जाते है और इससे आप distributed application तैयार कर सकते है distributed application और application ये अलग अलग network पर होते है

7- Java में multi-threading का प्रयोग किया जाता है क्योकि java program एक साथ कई सारे tasks complete कर सकता है। और यही feature java को fast और interactive बनाता है। जावा में प्रोग्राम को छोटे छोटे program में devide किया जाता है तथा इन छोटे छोटे programs को number wise run कराया जाता है


बिटकॉइन क्या है-एक बिटकॉइन की कीमत क्या है ?


जावा का क्या use है-uses of java in hindi?

अगर बात करे जावा के uses की तो मैं आपको बता दु 3 billion से भी ज्यादा devices में जावा का इस्तेमाल होता है, ज्यादातर जावा का इस्तेमाल programmer द्वारा web development, application, software और भी जितनी भी programming से रिलेटेड devices है उन सभी मे लगभग जावा का इस्तेमाल किया जाता है

जावा कैसे सीखें-how to learn java?

आप जावा को बड़े आसानी से सिख सकते है वैसे तो जावा सीखने के बहोत सारे method है आप कही course भी कर सकते है लेकिन अगर आप जावा फ्री में सीखना चाहते है तो youtube, online से आप फ्री में सिख सकते है।  नीचे में कुछ popular websites के नाम बता रहा हु जो आपको में फ्री में online courses provide करती है

  1. www.programiz.com
  2. www.tutorialspoint.com
  3. www.javatpoint.com
  4. beginnersbook.com
  5. www.codecademy.com
  6. www.geeksforgeeks.org
  7. www.howtodoinjava.com

इन सारी वेबसाइट्स से आप जावा का course फ्री में कर सकते है

इस लेख में आपने क्या क्या सीखा ?

दोस्तो आपने इस लेख में सीखा की जावा क्या है, जावा की विशेषता,जावा का क्या use है और और साथ ही साथ सीखा की जावा कहा से सीखे।
अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। इस लेख को लेकर कोई समस्या या फिर कोई सुझाव हमारे लिए है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बात सकते है। 

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

अपना महत्वपूर्ण सलाह दे।