HTML क्या है ?
Html kya hai |
अगर आप IT फ़ील्ड्स से है आपको पता ही होगा internet पे उपलब्ध सारा डेटा वेब डाक्यूमेंट्स के रूप में होता है । और ये डाक्यूमेंट्स कंप्यूटर के सर्वर पे सेव कर दिया जाता है । और हम उसे URL के जरिये एक्सेस कर पाते है ।
क्या आपको पता है कि ये वेब डाक्यूमेंट्स ( वेबपेज ) कैसे बनता ? कोन बनाता है ? और किस language में बनता है ?
अगर नही मालूम तो कोई बात नही हम आपको बताएंगे ।
वेब डॉक्यूमेंट्स (वेबपेज) कैसे बनता है?
वेब डाक्यूमेंट्स कॉडिंग्स ( codings ) के सहायता बनता है । कोडिंग का मतलब की आप कंप्यूटर को उसकी भाषा मे इंस्ट्रक्शन दे रहे है । की कंम्प्यूटर को क्या - क्या करना है । कोडिंग करने के लिए आपको कुछ कंप्यूटर की भाषा सीखना होगा जैसे कि HTML , JAVASCRIPT ,JAVA और भी कई भाषा सीखनी पड़ेगी तब जाके आप कोई वेब डाक्यूमेंट्स बना सकते है । वेब डाक्यूमेंट्स बनाने का बेसिक भाषा है HTML अब सवाल उठता है HTML क्या है ?
HTML क्या है ? What is html in hindi ?
चलिए HTML का फुल फॉर्म जानते है फिर HTML के बारे में जानेंगे ।
HTML full form ( hyper text markup language ) , html के सारे शब्दो के बारे में जान लेते है Hypertext का मतलब होता है कोई टेक्स्ट जिसमे लिंक होते है । आपने internet पे बहोत सारे आर्टिकल्स पढ़े होंगे और उस आर्टिकल्स में ऐसे बहोत शब्द होते है जो कि अलग रंग के होते है और आप उसपे क्लिक करेंगे तो आप दूसरे पेज पे चले जायेंगे
example के लिए ( w3school.com ) इसे ही हाइपरटेक्स्ट कहते है ।
Markup language का मतलब होता है जिसमे पहले से टैग्स (tags) परिभाषित किया होता है । और अलग अलग टैग्स अलग अलग काम करती है जैसे कि <i>text</i> इस टैग में जो भी लिखा जाएगा वो सब टेक्स्ट इटैलिक में हो जाएगा । लगभग हर टैग्स का क्लोजिंग टैग्स भी होता है । उस टैग्स को क्लोज करने( /) का उपयोग करते है । (< > )ये है ओपनिंग टैग्स , ( </> ) और इसे क्लोजिंग टैग्स बोलते है । और कुछ टैग्स का क्लोजिंग टैग नही होता जैसे <br> का
ये भी पढ़े
HTML KYA HAI IN HINDI ?
Html एक मार्कअप भाषा है जिसे हम वेब पेज यानी वेब डाक्यूमेंट्स बनाने के लिए करते है
HTML का क्या USE है ?
अगर आप वेब डेवलपमेंट , वेब डीजाईनींग या फिर आप IT फील्ड से है तो आपको HTML का हमेशा USE रहेगा । HTML का बेसिक इस्तेमाल हम वेब डीजाईनींग और वेब डेवलपमेंट या फिर APP डेवलपमेंट और भी जितनी प्रोग्रामिंग से रिलेटेड फील्ड है वहा इस्तेमाल होता है
Html का इस्तेमाल करने के लिए आपको laptop या फिर computer , और इंटरनेट कनेक्शन जरूरी है । इसके बिना आप html का इस्तेमाल नही कर पाएंगे ।
Html की विशेषताएँ । advantages of html ?
1. Html को सीखना बहुत ही आसान है । और इसे कोई भी सिख सकता ।
2. कोई भी वेब पेज बनाने के लिए आपको html का ज्ञान होना आवश्यक है
3. Html5 में पहले के मुकाबले बहुत सारे नए फीचर्स आए है ।
4. Html5 में image, photos और audio को ऐड करना आसान है ।
5. Html हर browser में सपोर्ट करता है ।
और भी कई सारे फीचर है html में ।
Html कैसे सीखें ? how to learn html in hindi ?
Html kaise sikhe |
अब आपने जान तो लिया HTML के बारे में , html को सीखना बहोत ही आसान है आप कुछ ही घंटों में सिख सकते है । अगर आप इंटरनेट पे सर्च करेंगे तो आपको ऐसी बहोत सारि वेबसाइट्स मिल जाएगी जो आपको ऑनलाइन ट्रेनिंग देती है , और इंटरनेट पे ऐसी बहोत सी वेबसाइट्स है जो आपको हिंदी में भी सिखाती है । लेकिन में आपको सलाह दूंगा की आप अगर हिंदी में सीखना चाहते है तो आप यूट्यूब पे से सीखे । क्योकि वहां पर प्रैक्टिकल के साथ सिखाते है और पूरे डिटेल्स के साथ समझायेंगे ।
और में नीचे कुछ पॉपुलर वेबसाइट्स के नाम दे रहा हु जहा से आप Html सिख सकते है ।
इस वेबसाइट्स पे आप जाके html आप पूरे तरीके से सिख सकते है । और html सीखना बहोत ही आसान है ।
Html का इतिहास - history of html ?
Html के पिछले दिनों को भी जान लेते है । html की खोज जिनेवा में सन् 1980 में Physicist Tim Berners-Lee ने किया था । ये पहले व्यक्ति है जिन्होंने html का सबसे पहले उपयोग किया था । वर्तमान समय मे html की पूरी जिम्मेदारी एक संस्था “World Wide Web Consortium (W3C)” संभाल रही हैं । और अबतक html के कई अप्डेट्स भी आ गए है । वर्तमान समय मे html5 latest version है ।
इस लेख से आपने क्या क्या सीखा
इस लेख आपने सीखा की html क्या है , html का क्या use है , html की विशेषताएं साथ ही साथ आपने जाना कि html कैसे सीखें ?
आशा करता हु की ये आर्टिकल आपके लिए उपयोगी होगा । अगर आपको html को लेकर कोई सवाल है तो हमे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है । अगर आपके पास कोई सलाह है हमारे ब्लॉग के लिए तो आप हमें कमेंट में बता सकते है ।
धन्यबाद…
0 टिप्पणियाँ
अपना महत्वपूर्ण सलाह दे।