Whatsapp पर बिना नम्बर save किये मैसेज कैसे करे | whatsapp best tricks

आज में आपको whatsapp पे massage करने का आसान तरीका बताने वाला हु। जिससे आपको काफी ज्यादा आसानी होगी किसी को whatsapp पे sms करने में। मैं आपको बताऊंगा की  Whatsapp पर बिना number save किये मेसेज कैसे करे । आप भी अगर पहले नम्बर save करके फिर whatsapp पर किसी को मैसेज करते है। तो आपको अब ऐसा नही करना पड़ेगा। चलिए मैं आपको बताता हूं कि आप ये कैसे कर सकते है। आप इसका इस्तेमाल टैब कर सकते है जब आपको किसी unknown व्यक्ति से एक या दो बार बात करनी हो या फिर आप उसका नंबर save नही करना चाहते है।


Whatsapp par bina number save kiye message kaise kare
Whatsapp par bina number save kiye message kaise kare

Chrome browser से मोबाइल की इंटरनल मेमोरी कैसे देखे ?

Whatsapp पर बिना number save किये मेसेज कैसे करे ।

इस तरीके से आप whatsapp पर अपना कोई notes भी बना सकते है जिससे कोई  important documents भी save कर सकते है।

ये करने के लिए आपको google पे टाइप करना है 
wa.me/+91"mobile number"

मान लीजिये आपको जिसको message भेजना है उसका number (9931xxxxxx ) ये है। तो आपको google में type करना होगा wa.me/+919931xxxxxx फिर search करना देना।


Whatsapp par bina number save kiye message kaise kare 


उसके बाद आप whatsapp application पे redirect हो जाओगे। उसमे chat करने का option आएगा। फिर आप उनसे बात कर सकते है।

इसी तरह आप अपने आप से भी बात कर सकते है बस आपको अपना मोबाइल नंबर डालना पड़ेगा।

ध्यान रखिये आपको country code +91 लगाना जरूरी है, आप सिर्फ इंडिया में ही नही बल्कि पूरे वर्ल्ड में मैसेज कर सकते है बस आपको उस country का कोड लिखना है। country code लिखने के बाद आपको जिसको मैसेज करना है उसका नम्बर डाल के search कर देना है

ये हमारी छोटी सी आर्टिकल कैसी लगी और इस आर्टिकल को लेकर कोई सवाल या फिर हमारे ब्लॉग को लेकर कोई सुझाव हो तो हमे जरूर comment के माध्यम से जरूर बताएं। । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ