दोस्तो Digital का जमाना है डिजिटल के समय हमारे बहुत से काम आसान हो गए हैं। अगर आज के समय में देखा जाए तो आप घर पर अपने सारे काम कर सकते हैं पर अपने घर पर ही कुछ कामों को करने में हमे कठिनाई का सामना करना पड़ता है जैसे आपको किसी Image/Photo Se Text Kaise Copy Kare ( How To Copy Text From Image ) इसमें बहुत से लोगों को परेशानी होती है। हो सकता है आप फोटो के टेक्स्ट को देखकर फिर अपने डिवाइस में टाइप करते हो । लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है क्योंकि मैं आपको बताने वाला हूं एक शानदार तरीका जिससे आपके काम आसान हो सकते है।
Image से टेक्स्ट कैसे कॉपी करें। | Image/Photo Se Text Kaise Copy Kare | ( How To Copy Text From Image )
यह बड़ा ही आसान तरीका है फोटो में से टेक्स्ट कॉपी करने का। वैसे तो अब हर मोबाइल फोन में गूगल रहता है और उसी के साथ गूगल लेंस भी रहता है
अगर आपको गूगल लेंस नहीं पता किधर है तो आपको प्ले स्टोर पर जाना है उसके Search Bar में टाइप करना है google lens और फिर उसे Install कर लेना है
Also Read This
- WWW क्या है । WWW FULL FORM ?
- Whatsapp पर बिना नम्बर save किये मैसेज कैसे करे |
- Firewall क्या है-firewall कैसे काम करता है?
अब मैं आपको बताता हूं की कैसे टेक्स्ट को कॉपी करना है गूगल लेंस की सहायता से
Step 1 :- सबसे पहले आपको गूगल लेंस को ओपन करना है
Step 2 :- अपनी इमेज का फोटो खींचो गूगल लेंस की सहायता से, गूगल लेंस खुद ही अक्षरों को डिटेक्ट कर लेगा।
Step 3 :- फिर आप उन्हीं सारे अक्षरों को नॉर्मल तरीके से, जैसा आप कोई भी अक्षर अपने डिवाइस में कॉपी करते हैं उसी तरह कॉपी कर सकते हैं यानी टेक्स्ट के ऊपर क्लिक करके कॉपी कर सकते हैं
Note:. दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दो इमेज सेट टेक्स्ट कॉपी करने के लिए बहुत सी एप्लीकेशन available हैं लेकिन यह तरीका मुझे सबसे आसान लगा इसलिए आपको मैंने यह बताया
दोस्तों आशा करता हूं कि यह जानकारी आपको अच्छी लगी हो अगर आपको जानकारी अच्छी लगी तो प्लीज हमें कमेंट में बताएं आपको इस आर्टिकल से कोई भी परेशानी या फिर इस ब्लॉग से कोई परेशानी हो तो हमे कमेंट के माध्यम से आप बता सकते हैं
3 टिप्पणियाँ
Nice sir
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंइस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंअपना महत्वपूर्ण सलाह दे।